महिला मोर्चा द्वारा किया गया समर्थन

0
196

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी मेरठ कैंट सीट से प्रत्याशी अमित अग्रवाल के समर्थन में कंकरखेड़ा क्षेत्र के जगदीशपुरम में महिला मोर्चा द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। प्रत्याशी अमित अग्रवाल का सभा में पहुंचने पर वहां उपस्थित सभी बहनों ने तिलक लगाकर,आरती उतारी व पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने कहा प्रत्येक घर को गैस उज्जवला योजना से वर्तमान सरकार ने देने का काम किया है। आज समाज में महिलाएं बिना किसी भय के एक स्थान से दूसरे स्थान पर आ जा रही हैं जबकि पूर्व की सरकारों में यह संभव नहीं था।वर्तमान सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। सभी महिलाओं ने एक स्वर में भाजपा को मतदान करने का वादा किया।
इस अवसर पर रमा मित्तल, अनीता प्रजापति, उषा चौहान, नीलम गिरी ,सुमन सिंह, गीता ठाकुर,,ज्योति चौहान, अंजना पवार, सुषमा अग्निहोत्री, अर्चना शर्मा, प्रियंका, मीनू, अनीता, ज्योति, राजरानी, शारदा त्यागी, सुदेश गुलाटी, संगीता, कंचन, विदिता, पूनम, अर्चना, दिनेश्वरी, सुधा राठी, इंदु रस्तोगी, आदेश सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here