किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को किया नमन

0
191
किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी समाधि के सम्मुख पुष्प अर्पित करते रालोद नेता

बागपत। रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी गुरुवार को किसान घाट दिल्ली पहुंचे और उन्होंने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी समाधि के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर कपिल चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी की पहचान देश के प्रधानमंत्री रहते हुए भी किसान के रूप में ही रही। वे जीवन पर्यन्त किसानों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे। यही कारण है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया। चौधरी चरण सिंह का मानना था कि किसान जब खेत में मेहनत करके अनाज पैदा करते हैं, तभी वह हमारी थालियों तक पहुंच पाता है। ऐसे में किसानों का सम्मान करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सदैव किसानों के हितैषी रहे और उन्हें किसानों के मसीहा के तौर पर भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर हम सब उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here