मेरठ: देश के ख्यातिलब्ध कवि,भाजपा नेता एवं स्कूल निदेशक सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में अमेरिकन किड्स साकेत में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया।
सौरभ सुमन ने बताया कि भारतीय संस्कृति ने हर धर्म को मान दिया है, वैश्विक स्तर पर ईसा मसीह के जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया जाता है, उसी क्रम में अमेरिकन किड्स साकेत मेरठ ने भी क्रिसमस का पर्व मनाया।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक ओर मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबको दंग कर दिया वहीं स्कूल अध्यापिका स्वाति वेद ने सेंटा क्लॉज बनकर सभी बच्चों को उपहार भेंट किये। स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी, एजुकेशन कॉर्डिनेटर प्रीति सिवाच, महक कक्कड़ आदि ने इस आयोजन को पूर्ण किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved