सीडीएस जनरल रावत का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति

0
183
सोमेंद्र एवं नईम राणा

बागपत। समाज सेवी लोगों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य जवानों के हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट किया है।
प्रसिद्ध पहलवान एवं बॉडी बिल्डर सोमेंद्र उर्फ सोनू ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत पर दुःख जताते हुए कहा कि देश के लिये यह एक बहुत बड़ी अपूर्णीय क्षति है। देश उनके योगदान को कभी नही भूला पाएगा। वह शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करते है। समाज सेवी नईम राणा ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 सैन्य अधिकारियों की मौत वास्तव में बहुत अफ़सोस की बात है। शहीद रावत एक कुशल व अनुभवी जनरल थे। उन्होंने देश के हित में कठोर निर्णय लेकर देश के आत्मसम्मान की रक्षा करके गौरव बढ़ाया है। उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रतिबद्ध जांबाज़ सीडीएस जनरल रावत जैसा व्यक्तित्व कभी-कभी जन्म लेता है,उनका स्थान दूसरा कोई नही ले सकता है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here