- दवा व ऑक्सीजन की नहीं होगी कोई कमी : सीएमओ
- सरकारी व निजी चिकित्सालयों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
मेरठ। कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले के सभी कोविड अस्पताल, जिला अस्पताल, लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज समेत निजी मेडिकल कॉलेजों को तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा.अखिलेश मोहन ने बताया जिले में किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न आए इसके लिए पहले से ही व्यवस्था की जा चुकी है। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, कैंट हॉस्पिटल सहित शहर के सभी बड़े निजी चिकित्सालयों में लिक्विड ऑक्सीजन के प्लांट संचालित हैं। कोविड के इलाज की सभी सुविधाओं के साथ चिकित्सालयों में दवा इंजेक्शन का स्टॉक करना शुरू कर दिया गया है। किसी भी सूरत में कोविड मरीजों के इलाज में दवा की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
माइक्रोबॉयोलाजी विभाग के अध्यक्ष डा.अमित गर्ग ने बताया कोरोना के 15 हजार सैंपल की जांच एक दिन में करने की सुविधा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की लैब में है। अभी साउथ अफ्रीका में कुछ मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है। फिलहाल जनपद में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। लेकिन फिर भी लैब में कोरोना की जांच की पूरी सुविधा उपलब्ध है।
तेजी से फैलने वाला है नया वेरिएंट
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक तालियान का कहना है कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैलने वाला है। बहुत ही कम समय में कई देशों में यह फैल चुका है। इससे बचाव के लिए लोगों को अभी से अलर्ट रहना होगा। लोग कोविड नियमों का पालन करते रहें। बिना वजह भीड़ वाले इलाकों में न जाएं। मास्क, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। किसी के परिवार में कोई देश-विदेश से आता है तो इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें।
जिले में पांच हजार बेड की सुविधा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन ने बताया सरकारी, निजी मेडिकल कॉलेज समेत जिले में कोविड के पांच हजार मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। इसके अलावा इलाज के लिए चिकित्सक, पैरामेडिकल समेत स्टाफ नर्स पर्याप्त संख्या में हैं। अधिकांश अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन के प्लांट लग चुके हैं। ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
बच्चों के लिए 110 बेड का वार्ड
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.आर सी गुप्ता ने बताया मेडिकल कालेज में 110 बेड का बच्चों का कोरोना वार्ड तैयार है । इसके अलावा अन्य मरीजों के लिए चार सौ बेड की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध है। पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मरीजों का इलाज मेडिकल के कोविड अस्पताल में किया गया। कोविड की दवा व इंजेक्शन का भरपूर स्टॉक भी है। सभी स्टाफ, चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया है।