सपाइयों ने केक काटकर मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

0
196

परीक्षितगढ़: नगर व देहात क्षेत्र में सपाइयों द्वारा समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। नगर के सपा नेता किशोर वाल्मीकि के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर किशोर वाल्मीकि ने कहा कि गरीबों,दलितों व किसानों के मसीहा धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव ने रक्षामंत्री रहते हुए शहीदों के शवों को सम्मान पूर्वक उनके घरों तक पहुंचाने की सराहनीय पहल की थी। उन्होंने हमेशा समाज के हित में काम किए और दलितों,किसानों,पिछड़ों सभी वर्गों को सम्मान दिलाया। इस अवसर पर नौशाद सैफी,मनोज बंसल,संदीप जाटव,बाबू खान,देवेंद्र गुर्जर,अमन,भूरे खान,अनूप गोयल आदि मौजूद रहे। वहीं सपा नेता सोनू त्यागी ने अपने प्रतिष्ठान त्यागी गारमेंट्स पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाते हुए उनकी दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों दुकानदार मौजूद रहे। वहीं ग्राम अगवानपुर में सपा के जिला सचिव नौशाद खान के आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नौशाद खान के नेतृत्व में केक काटकर पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर राशिद खान, हैदर खान,अहमद खान,सोनू यादव आदि लोग मौजूद रहे। ग्राम दबथला में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी सुरेश पाल सिंह ने की तथा संचालन चौधरी जितेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हाजी झूलती रहे और रिफाकत चेयरमैन,गौरव कुलीपुर, प्रेमपाल, प्रदीप, राजीव, सनोव,र रविंद्र, सचिन, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया तथा मुलायम सिंह यादव द्वारा किसानों और मजदूरों के हित में किए गए कार्यों को याद किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here