20 दिसम्बर से 10 जनवरी तक नुमाइश का आयोजन प्रस्तावित

0
190

अलीगढ़। बहुप्रतीक्षित अलीगढ़ की एतिहासिक नुमाइश अब से ठीक एक माह बाद आयोजित की जाएगी। जनपदवासियों को अलीगढ़ महोत्सव का बड़ी गर्मजोशी से इंतजार रहता है,अब यह इंतजार ज्यादा लम्बा नहीं खिंचने वाला है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नुमाइश आयोजन के सम्बन्ध में कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक आहुत की गयी। डीएम ने बताया कि जनपदवासियों की भावनाओं की कद्र करते हुए इस बार सालाना जलसा बड़े ही धूमधाम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के अध्यक्ष के रूप में उनका प्रयास रहेगा कि जनपदवासियों को स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त हो। नुमाइश की आन-बान-शान यहां आने वाले दुकानदार एवं दर्शकगण एक अच्छे सुखद अनुभव के साथ ही अच्छी यादें लेकर जाएं। विगत वर्षों में आयोजित होने वाली नुमाइश में व्याप्त कमियों से भी सीख लेते हुए इस बार के सालाना जलसे को और बेहतर बनाने की भरपूर कोशिश की जाएगी।
डीएम ने कहा कि अलीगढ़ महोत्सव आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित रहेगा। इसमें देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रदर्शनी में खेलकूद को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रमों को उचित मंच प्रदान किया जाएगा। प्रदर्शनी में हुनर हाट, किताबां की दुकानें, फूड कोर्ट आदि के साथ ही स्थानीय कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ महोत्सव का आयोजन 20 दिसम्बर से 10 जनवरी तक 22 दिनों के लिए प्रस्तावित है।
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने कार्यकारिणी के सदस्यों को आश्वस्त किया कि बैठक में आप लोगों द्वारा जो भी सुझाव दिये गये हैं उन पर अमल करते हुए नुमाइश में पर्याप्त साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नुमाइश स्थानीय कला एवं प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए उचित मंच प्रदान होने के साथ ही यहां के उद्यमियों एवं हस्तकला के कारीगरों को अपने उत्पादां के विक्रय करने का एक बड़ा प्लेटफार्म है।
बैठक में एसपी सिटी कुलदीप गुणावत,एक्सईएन पीडब्लू डी.संजीव पुष्कर,कार्यकारिणी सदस्य राकेश सक्सेना,सुरेश गोविल,मुबीन खान,अहमद सईद सिद्दकी,धनजीत वाड्रा,पंकज धीरज,विष्णु कुमार बंटी,पिंकी भाटिया,प्रदीप सक्सेना,गया प्रसाद गिर्राज,एडवोकेट आशुतोष वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here