गांव-देहात में जलभराव की समस्या को खत्म करने की कवायद, सड़कों के साथ नाले-नाली भी बनाएगी जिला पंचायत

0
204
  • जिला पंचायत अब सड़कों के साथ नाले-नालियां भी बनाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के निर्देश पर अफसरों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पांच करोड़ से अधिक की लागत से इनका निर्माण हो रहा है। इनमें से कई बड़े नालों का चिन्हांकन हो चुका है।

अलीगढ़। जिला पंचायत अब सड़कों के साथ नाले-नालियां भी बनाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के निर्देश पर अफसरों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पांच करोड़ से अधिक की लागत से इनका निर्माण हो रहा है। इनमें से कई बड़े नालों का चिन्हांकन हो चुका है। गांव देहात से जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए यह फैसला लिया गया है। कुछ निर्माण कार्यों के टेंडर जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
जिला पंचायत ने शुरू किये विकास कार्य
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि जिला पंचायत ने विकास कार्य शुरू कर दिए हैं। पहले चरण में 40 से अधिक निर्माण कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं। अभी इनके टेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला पंचायत से गांव देहात में सड़कों के निर्माण पर अधिक काम होता था। बड़ी संख्या में सड़कें बनी भी हैं, लेकिन गांव देहात में नालों व नालियों के निर्माण की संख्या कम है। कई बार गांव में सड़क तो बन जाती है, लेकिन उसमें बारिश का पानी निकालने के लिए कोई नाली या नाला नहीं हेता है। ऐसे में गांव में जलभराव की समस्या बनी रहती है। एक जगह पानी एकत्रित रहने से सड़कें भी टूट जाती हैं। ऐसे में अब जिला पंचायत ने सड़कों के साथ ही नाले-नालियों के निर्माण का भी फैसला लिया है।
पहले चरण में कुछ स्‍थानों पर नालों व नालियों के निर्माण का चिन्‍हांकन
पहले चरण में कुछ स्थानों पर नालाें एवं नालियों के निर्माण का चिन्हांकन कर लिया गया है। जल्द ही जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी ऐसे निर्माण कार्यों का चिन्हांकन हो रहा है। जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर निर्माण कहो रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब पांच करोड़ की लागत से जल्द ही नाले व नालियां बनेंगी। इसका मकसद गांव को जलभराव से मुक्त करना है। पंचायतें भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस पर काम कर रही हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here