बाल दिवस पर विशेष पर्यटन यात्रा

0
307

मेरठ: मेरठ दर्शन हेरिटेज बस की बाल दिवस के अवसर पर विशेष पर्यटन यात्रा मेरठ से परीक्षितगढ़ पहुँची। जहाँ अखिल विद्या समिति समिति द्वारा सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मेरठ के टप्स इंटरनेशनल स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने समारोह में सहभागिता की। पथप्रदर्शक सुनील कुमार ने पर्यटन स्थलों का इतिहास बताया और अखिल विद्या समिति के प्रयासों की सराहना की। समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट,मिशिका सोसायटी के समस्त अधिकारियों,विद्यालय प्रबंधन का आभर व्यक्त करते हुए कहा कि मेरठ दर्शन हेरिटेज बस से लोग मेरठ जनपद के इतिहास को करीब से जान रहे हैं। अखिल विद्या समिति पर्यटन विकास के लिए प्रयासरत है। मेरठ जनपद में सैकड़ों ऐतिहासिक धरोहर अपना अस्तित्व खो रही हैं और समिति उन धरोहरों को खोजकर संरक्षित कर रही है। इतिहास को जीवित रखने के लिए स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी दी जा रही हैं ताकि आने वाली पीढ़ी इस अपनी धरोहर का महत्व जान सके। समरोह की अध्यक्षता चौ.रामपाल सिंह व संचालन स्वाति चौधरी ने किया। इस अवसर पर पूनम रुहेला,योगेश, नन्दनी, रेखा सैनी,जितेंद्र सिंह,मोनू कुमार,ओजस्वनि रुहेला,अंकुर दीप,मोहित लोहरे आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here