श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा संस्थान ने गौ सेवक जसवीर सिंह को किया सम्मानित

0
170

हापुड़। सामाजिक संस्था श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा संस्थान द्वारा गौ भक्त और क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी पूर्व बार अध्यक्ष जसवीर सिंह उर्फ सोनू राणा को गाय माता के समपर्ण को लेकर गाजियाबाद के आयोजित समारोह में श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा संस्थान के हेड प्रदीप अग्रवाल द्वारा गौ माता की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ एडो विनोद शिशौदिया व संजीव वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
प्रदीप अग्रवाल ने बताया की युवाओं की सामाजिक चेतना मजबूत करने व ग्रामों में फैली आपसी कलह को पूरी तरह समाप्त करने आपसी सौहार्द बढ़ाने,पर्यावरण सरंक्षित रखने,तालाबों का अस्तित्व बचाने एवं मन्दिरों पर पुनः लोगों की आमद सुनिश्चित करने के लिये हमारी संस्था रात दिन कार्य कर रही है । जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे है ।
पूर्व बार अध्यक्ष व श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा सस्थान के वरिष्ठ सदस्य जसवीर सिंह उर्फ सोनू राणा ने बताया कि इस दिन नवनीत महाराज व प्रदीप अग्रवाल के सानिध्य में आकर उन्होंने ताउम्र गौ माता की सेवा का संकल्प लिया है। गौ माता के स्पर्श मात्र से ही व्यक्ति सभी संकटो से मुक्त हो जाता है। यही नहीं गौ माता के दर्शन मात्र से ही हर रोग समाप्त हो सकता है। इसलिये हर व्यक्ति को गौ सेवा करनी चाहिये व हर सनातनी को अपने घर में गौ ग्रास निकालने की परम्परा का निर्वाहन करना होगा। जिससे सड़कों पर घूम रही गौ माता को आश्रय प्राप्त हो व उनके चारे की पूर्ति हो सके ।
विनोद शिशौदिया ने बताया की हम सभी को आगे आकर गौ माता की रक्षा का संकल्प लेना होगा। जिससे गौ माता का विनाश रोका जा सके और हमारी सनातनी परम्परा मजबूत हो। इस मौके पर संस्था से जुड़े लोग ग्रामीणों में जाग्रती उतपन्न कर सामाजिक सद्भाव मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे है। यह संस्था गांव-गांव तालाबों का जीर्णदार,पौधरोपण सहित गोशालाओं को गोद लेकर उनका कायाकल्प करती है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here