Wednesday, January 22, 2025

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है। मान्यता मिलने पर प्रबंध समिति व शिक्षकों ने खुशी मनाई है।

प्रधानाचार्या मीनू सिरोही ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल को सीबीएसई से 12 वीं तक की मान्यता प्राप्त हुई है। अब स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के 12वीं तक विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी। सीबीएसई दिल्ली से स्कूल को एफीलिएशन नंबर 2133931 मिला है। शनिवार को सीबीएसई डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर रचना जौहर ने स्कूल मैनेजमेंट व शिक्षकों को मान्यता प्रमाण पत्र सौंपकर बधाई दी। इस अवसर पर चेयरमैन यतेश चौधरी ने कहा कि मान्यता के लिए कई वर्षों से चल रहा प्रयास आज सफल हुआ है। इसके लिए उन्होंने समस्त स्टाफ को साधुवाद दिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. देवनागर, उपप्रधानाचर्य ड़ा. सुशील वत्स, निदेशक डॉ. शिवानी चौधरी, अनुभव चौधरी, देवेश आर्य, अनुभव पुनिया, हिमानी, तान्या, आशू सौलंकी आदि उपस्थित रहे।