ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज में मंगलवार को हुए कार्यक्रम में वार्षिक पत्रिका आर्य संदेश का विमोचन हुआ, जिसका छात्र-छात्राओं को भी वितरण किया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सृजित और शिक्षकों द्वारा संपादित विद्यालय की गतिविधियों का संपूर्ण प्रतिबिंब पत्रिका ‘आर्य संदेश’ का विमोचन हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह व प्रवक्ता नरेशपाल के सहयोग से जरुरत मंद छात्र-छात्राओं को जूते व मौजे भी वितरित किए गए। प्रधानाचार्य डा.मनीषा मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को पत्रिका भी वितरित की। श्याम कुमार के संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रबन्धक राजबीर सिंह, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, अंकिता सिंह, लेखराज, पलटूराम आदि मौजूद रहे।