Thursday, January 23, 2025

मेरी माटी-मेरा देश के अन्तर्गत निकाली तिरंगा यात्रा

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: क्षेत्र बुढ़ेडा के श्री नेहरू स्मारक इन्टर कॉलिज में रविवार को अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने कई गांवों में जाकर रैली निकाली।
प्रधानाचार्य चौ.कृष्णपाल सिंह ने माटी को नमन करके छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर मिट्टी को कलश में एकत्र किया। उन्होंने भारत की श्रेष्ठ विरासत एंव आजादी की लड़ाई के महानायकों के योगदान के विषय मे जानकारी देते हुए कर्तव्य निर्वहन का संकल्प कराया। इसके पश्चात उनके निर्देशन मे छात्र-छात्राओं ने “हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुढ़ेडा, बिचपडी, कानौली, ढोढरा, नंगला आदि गावों में जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर अरुण मलिक, कैप्टन महाराम, नेहा चौधरी, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, कंवरपाल, मनोज शर्मा, नरेश, मागेराम, पिंकी चौधरी, कर्मवीर आदि का सहयोग रहा।
उधर बरनावा के कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकली। तिरंगा यात्रा में छात्र- छात्राएं भारत माता की जय, वन्दे मातरम, भारत की शान तिरंगा, भारत की जान तिरंगा, हिन्दुस्तान की शान तिरंगा, आजादी के दिन घर-घर तिरंगा लहरायेगें आदि उत्साहवर्धक राष्ट्र भक्ति के नारे लगा रहे थे।