Thursday, January 23, 2025

मील का पत्थर साबित होगी हेल्थ केयर हॉस्पिटल की सुविधाएं: योगी तेजपाल सिंह

Must read

  • ओपीडी से लेकर आपातकालीन सुविधाओं से लैस है हॉस्पिटल

मेरठ: मेरठ के हस्तिनापुर स्थित ऊधम सिंह चौक पर हेल्थ केयर हॉस्पिटल आज जनता को समर्पित कर दिया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया।
इस अवसर पर योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि मेरठ में हेल्थ केयर हॉस्पिटल स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में मील का पत्थर साबित होगा। इस अस्पताल के खुलने से लोगों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शहर की ओर नहीं जाना पड़ेगा। सभी आधुनिक सुविधाएं एक ही अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलेगी।
तेजपाल सिंह ने कहा कि हेल्थ केयर हॉस्पिटल ओपीडी से लेकर आपातकालीन सुविधाएं एक साथ होने से लोगों की परेशानियों को कम करेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है।
यहां पहुंचने पर योगी तेजपाल सिंह का बुके देकर स्वागत किया गया और समाज के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर उनकी प्रशंसा की गई।
इस मौके पर नकुल उपाध्याय, चमन सिंह, कालीचरण दरोगा, प्रदेश सचिव विपिन उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, कपिल उपाध्याय, सचिन उपाध्याय व अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।