मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड गाजियाबाद शाखा की ओर से उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी.आई.एस. विभाग से आए विशेषज्ञ टी.डी.गाडगिल ने छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में जानकारी दी। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों का स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। बच्चों को प्रेशर कुकर के मानकों को बताने का लक्ष्य दिया गया, जिसे सभी बच्चों ने भली-भांति पूर्ण किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रुद्राक्षी और लक्ष्य तेवतिया द्वितीय पुरस्कार अपराजिता और आरती सिंह तथा तृतीय पुरस्कार रितिका और सेरेना ने प्राप्त किए। सभी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कौशल विकास के लिए इस प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियों प्रदान करना आवश्यक बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.आई.एस. टीम की मेंटॉर प्रतिमा सिंह, शिक्षिका दीपशिखा बेंथम व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved