Thursday, January 23, 2025

इंस्पेक्टर ने दरकावदा गांव में ग्रामीणों के साथ की बैठक

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: शुक्रवार को दरकावदा गांव में बिनौली थाना प्रभारी निरीक्षक एनएस सिरोही ने साकिर के आवास पर ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से गांव में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा सभी ग्रामवासियों को आपस में भाईचारा बना कर रहना चहिए। यदि गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, शराब या अन्य कोई वस्तु का वितरण करे या लड़ाई-झगड़ा हो तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दे। जिससे समय रहते ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनमें कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस उनकी पहचान को गोपनीय रखेगी। इस दौरान एसआई रक्षपाल सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गफ्फार, बीडीसी मेंबर साकिर, सुनील पाल, इलियास, आकीब, अमजद, जिकरिया आदि मौजूद रहे।