Thursday, January 23, 2025

नगरी निकाय के 15वें वित्त से प्राप्त प्रस्तावों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Must read

  • विकास के कार्य में सरकारी धनराशि का जनहित में अच्छे से सदुपयोग करें

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय अवस्थापना निधि एवं 15वें वित्त आयोग के सम्बंध में नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में आए प्रस्तावों की नगर निकाय के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने कहाकि, टाइट ग्रांड की धनराशि से कराए जाने वाले कार्य को शासनादेश में नियमों को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय गाइडलाइन से बाहर आकर कार्य न किया जाए। जनता के लिए जनता के हित में प्राप्त प्रस्ताव का पुनः अवलोकन करने तथा कार्य को औचित्य के संबंध में प्रस्ताव को अंकित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता के हित में अच्छे कार्य किए जाएं, जो कार्य पूर्व में हुए हैं और न्यूनतम समय अवधि में ही खराब हो गए हैं उनका भी परीक्षण किया जाए। परियोजना में शासकीय धनराशि का अच्छे से सदुपयोग किया जाए, जो भी कार्य किया जाए उसकी गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए। एस्टीमेट को बनाते समय जनता के हित में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा जो प्रस्ताव बनाए जाएं उस परियोजना का उल्लेखनीय वर्णन जनहित के लिए आवश्यक किया जाए। प्राप्त प्रस्तावों का पुनः अवलोकन कर पुन: बैठक कर किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, समस्त नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष, समस्त अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।