ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बुढेड़ा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में सोमवार को गुर्जर महासभा बागपत के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे खेल व शिक्षा क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ी व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महासभा के अध्यक्ष करतार सिंह ने दीप प्रवजलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान युवाओं व विद्यार्थियों को ऊर्जावान बनने में सहायक होता है। उन्होंने गांव के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कमांडो प्रदीप गुर्जर, संदीप गुर्जर, आर्यन, मनोज, आकाश, अनुष्का, सेंकी, श्रेयांस, हर्ष, खुशी, ऋचा, खुशबू आदि प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है, सम्मान से इनके अंदर नई चेतना जागृत होती है। उन्होंने अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। कैप्टन महाराम सिंह की अध्यक्षता व प्रवक्ता अरुण मलिक के संचालन में हुए समारोह में देवेंद्र गुर्जर, दिनेश गुर्जर, गजेंद्र सिंह एडवोकेट, तेजपाल सिंह, किरणपाल, जयसिंह, वीर सिंह, नेहा चौधरी, पिंकी चौधरी, मनोज शर्मा, कंवरपाल, धीरज सिंह, प्रवीण आदि मौजूद रहे।