ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बिनौली थाने पर तैनात चार दरोगा का स्थानांतरण सहारनपुर जिले में होने पर उनको विभाग व ग्रामीणों द्वारा विदाई दी गई। इसके लिए थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एनएस सिरोही, गणमान्य ग्रामीणों समेत पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे। एसआई अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार, यशपाल सिरोही, इंद्रजीत सिंह का स्थानांतरण सहारनपुर हों गया। जिले में पिछले कई सालों से तैनात थे।
आयोजित कार्यक्रम मे इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने कहा कि विभाग उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखेगा। वह हमेशा काम के प्रति समर्पित रहे हैं। उनको सहारनपुर जिले में भी इमादारी से कार्य करनी की प्रेरणा देकर शुभकामनाएं दीं। वही थाना प्रभारी एनएस सिरोही ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में हमारे चारों साथियों का सराहनीय सहयोग रहा है जो भुलाया नहीं जा सकता। विदाई समारोह में मौजूद एसएसआई धर्म सिंह, एसआई जनार्दन प्रसाद, एसआई विकास चहल, एसआई दिग्विजय सिंह, एसआई श्याम सिंह व समस्त थाना स्टॉफ मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved