Thursday, January 23, 2025

नवनियुक्त सीएमओ डा.महावीर सिंह का किया अभिनंदन

Must read

बागपत: जिला जाट सभा महिला विंग की जिलाध्यक्ष अंजू खोखर के नेतृत्व में महिलाओं ने बागपत के नवनियुक्त सीएमओ डा.महावीर सिंह को फूल बुग्गे भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर अंजू खोखर ने कहा कि डॉक्टर महावीर सिंह के नेतृत्व में बागपत जिले में स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर होंगी ऐसी आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है। उन्होंने नवनियुक्त सीएमओ को जिला जाट सभा महिला विंग की तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। नवनियुक्त सीएमओ डा.महावीर सिंह ने जिला जाट सभा महिला विंग द्वारा दिए गए सम्मान के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि वह जनता की आशाओं व उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बागपत में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर अनीता शर्मा, मुनेश, मंजू शर्मा, सीमा आदि उपस्थित रही।