Friday, January 24, 2025

मण्डलायुक्त ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के सम्बन्ध में की बैठक

Must read

ब्यूरो चीफ, रजनी रावत
अलीगढ़: मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी कार्यालय में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार, राज्य विश्वविद्यालय के विभिन्न खण्डों को आपस में जोड़े जाने, आवागमन के दृष्टि से सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं अतिथिगृह के निर्माण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने एसडीएम कोल रविशंकर को निर्देशित किया कि जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। इसके साथ ही राज्य विश्वविद्यालय के लिए पहुंच मार्ग पर सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखते हुए कनेक्टिंग रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर को दिये।
मण्डलायुक्त ने बताया कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य सितम्बर मासान्त तक पूर्ण करना है। प्रोजेक्ट को गति प्रदान करने के लिए मण्डलायुक्त द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। वर्तमान में राज्य विश्वविद्यालय 22.34 एकड़ में तीन खण्डों में निर्माणाधीन है। ऐसे में तीनों खण्डों को आपस में जोड़े जाने एवं मुख्य मार्ग खैर रोड से राज्य विश्वविद्यालय तक भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुगम, सरल एवं सुरक्षित यातायात की दृष्टि से जिलाधिकारी अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह, कुल सचिव महेश कुमार, एसडीएम कोल रविशंकर, एसई सिंचाई चन्द्रभान सिंह, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, सिंचाई पवन कुमार एवं विद्युत कैलाश चन्द्र, तहसीलदार सौरभ यादव के साथ बैठक की। एसडीएम कोल रविशंकर ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय से सटे हुए रजवाहे की पटरी को चौड़ा कर आवागमन के लिए सुरक्षित एवं चौड़ा मार्ग तैयार किया जा सकता है। इसके साथ ही वर्तमान में मौजूद रास्ते को भी चौड़ा किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने हाइवे से विश्वविद्यालय तक आवागमन एवं विश्वविद्यालय के तीनों खण्डों को आपस में जोड़ने के साथ अतिथिगृह निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि जल्द से जल्द प्रमुख सचिव शिक्षा को भेजा जा सके।