बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को हुए कार्यक्रम में जनसुनवाई समाधान प्रणाली(आईजीआरएस) के जरिए मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण में बिनौली थाने को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर पुलिसकर्मियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल निदेशक डा.अनिल आर्य ने इंस्पेक्टर नोवेन्द्र सिरोही, एसएसआई धर्म सिंह, एसआई विकास चहल, महिला आरक्षी रश्मि चौधरी, प्रीति, मीनाक्षी, मनीषा, मंजीत सिंह, रहीस हैदर, राजेश कुमार, जयविंद्र सिरोही, विरेश कुमार, अजीत चौधरी, मुनीश शर्मा, मनोज शर्मा, अफसर अली, आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि बिनौली पुलिस ने आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर जहां निष्ठा व कार्यकुशलता प्रदर्शित की है, बल्कि प्रदेश में भी जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होने इंस्पेक्टर एनएस सिरोही व सभी सहयोगी पुलिसकर्मियों को साधुवाद दिया। उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स के संचालन में हुए कार्यक्रम में स्कूल निदेशक डा.सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर, चंद्रवीर सिवाच, नितिन शर्मा, अमित सोलंकी, मोहित सोलंकी आदि मौजूद रहे।