Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

Must read

  • श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाए जाने में अधिकारी दें अपना योगदान
  • कांवड़ मार्ग पर प्रकाश स्वास्थ्य, पानी आदि की रहे पर्याप्त व्यवस्था
  • पुरा महादेव मंदिर एक पौराणिक और सिद्ध पीठ के लिए जाना जाता है

बागपत: जनपद बागपत के श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पूरा पर श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला दिनांक 13 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक संपन्न होने जा रहा है। इस मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। पुरा महादेव मंदिर एक पौराणिक और सिद्ध पीठ के लिए जाना है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं। परशुराम महादेव पर जलाभिषेक करते हैं और श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान बागपत से ही करते हैं। श्रावण मास की महाशिवरात्रि का मुख्य जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम दिनांक 15 जुलाई की शाम 8:32 बजे पर संपन्न होगा जिसके क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कावड़ यात्रा कोश्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाए जाने में अधिकारी अपना योगदान दें। संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारी संवेदनशील होकर ड्यूटी करें और संबंधित को जो दायित्व दिए गए हैं और जो भी व्यवस्थाएं अभी अधूरी है समस्त अधिकारियों ने पूर्ण करें। सड़कों में गड्ढे ना हो, गड्ढा मुक्त किया जाए, प्रकाश व्यवस्था रहे, साफ-सफाई रहे, कावड़ मार्गों पर भांग आदि की सफाई अवश्य करा दी जाए। डीपीआरओ की टीम कांवड़ मार्ग पर अलर्ट रहें।
कावड़ मार्ग पर चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग कराए जाने के अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया। कावड़ यात्रा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास, समस्त एसडीएम समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।