Friday, January 24, 2025

यूपीएससी के परिणाम में बागपत के बेटे ने किया जिले का नाम रोशन

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
छपरौली: यूपीएससी ने मंगलवार को 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किए। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अंकित कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में अपना व जिले का नाम रोशन किया है। अंकित ने 250 वीं रैंक हासिल की है।
यूपएससी के परिणाम में बागपत के अंकित ने सफलता हासिल कर अपना नाम रोशन किया है। अंकित ने 250 वीं रैंक हासिल की है। पूरे दलित समाज व परिवार में जश्न का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आईएएस बना अंकित ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवारीजनों को दिया है।
बागपत के सिनौली गांव के रहने वाले अंकित ने बताया कि जब यूपीएससी के परिणाम आये तो उसमें उनकी 250 वीं रैंक थी। यूपीएससी के परिणाम में उन्हें यह सफलता तीसरी बार में मिली है। अंकित की सफलता पर पूरे परिवार व गांव मे जश्न का माहौल है।
परिवार को दिया सफलता का श्रेय
आईएएस बने अंकित ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के लिए गोल सैट कर रखा था। वह छह से सात घंटे पढ़ाई करता। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने डायरेक्टर पिता राजकुमार और अपनी माता सहित पूरे परिवार के लोगों को दिया है। अंकित की इस सफलता के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिल जारी है।