- श्रीअन्न कैफे में मिलेट्स आधारित खाद्य उत्पाद भी बनाया जाएगा
- स्वयं सहायता समूह कीमहिलाएं श्री अन्न कैफे का करेंगी संचालन और बढ़ेगी आए
- श्री अन्न कैफे को संचालित करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का चयन
विकास बड़गुर्जर, ब्यूरो चीफ
बागपत: श्री अन्न कैफे बागपत की शान प्रोजेक्ट के तहत जिसमे मिलेट्स आधारित खाद्य उत्पाद बनाया और बेचा जाएगा, जिसके लिए जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज कलेक्टर प्रांगण में श्रीअन्न कैफे का शिलान्यास (भूमि पूजन) किया और कहा कि इस कैफे में मिलेट्स पर आधारित खाद्य सामग्री का उत्पादन किया जाएगा और उन्हें चयनित समूह द्वारा विक्रय भी किया जायेगा। जिसके लिए गौरीपुर जवाहर नगर की स्वयं सहायता समूह की चयनित 10 महिलाओं का चयन किया गया है। महिलाओं को सशक्त व स्वालंबन बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी निरंतर कटिबंध है। श्री अन्न कैफे में मिलेट्स आधारित खाद्य उत्पाद जैसे रागी, ज्वार बाजरा के डोसे, रागी केक, रागी अप्पम, ज्वार बाजरा के ढोकले, मल्टी ग्रेन बिस्किट, इडली तथा अन्य खाद्य पदार्थ को विक्रय किया जाएगा।
श्री अन्न कैफे शुरू करने पर जोर दिया गया जिलाधिकारी ने श्री अन्न कैफे अच्छे से संचालित करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बधाई दी और कहा की इस से एक बागपत को नई पहचान मिलेगी और आपकी एक आय भी बढ़ेगी। इस अवसर पर सहायक खाद सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह सहित समूह की दीदियां आदि उपस्थित रही।