सफाई कर्मचारियों ने ईपीएफ ना मिलने पर डीएम को दिया ज्ञापन

0
241

सतेंद्र सिंह, सवांददाता
बिजनौर। बुधवार को नगर पालिका परिषद बिजनौर के सफाई कर्मचारियों ने ईपीएफ ना मिलने पर एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए ईपीएफ का भुगतान कराने की मांग की। नगर पालिका परिषद बिजनौर में सफाई कर्मचारी आउट सोर्सिंग पद्धत्ति द्वारा संचालित है। बी०एस० कन्सट्रक्शन कानपुर को संस्था के पास इस का ठेका है। यह संस्था काफी वर्षों से कार्य कर रही है। पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने कहा की हर माह नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा कर्मचारियों के ई०पी०एफ० का भुगतान बी०एस० कन्सट्रक्शन फर्म को किया जाता है। लेकिन फर्म नगर पालिका परिषद बिजनौर के अधिकारियों की सांठ-गांठ के द्वारा कर्मचारियों का ई०पी०एफ० का भुगतान कर्मचारियों को नही कर रहा है। भुगतान न करने के उपरांत फर्म का भुगतान रूक जाना चाहिए था। परंतु नगर पालिका परिषद के अधिकारी द्वारा निरंतर संस्था का भुगतान किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर सभी सफाई कर्मचारियों ने भुगतान कराने और फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देनेवालों में रेखा, शारदा, ओमवती, अरुणदेवी, पूजा, रेनू, भगवती, सरोज, शकुंतला, सुमन, बबीता सावित्री देवी, गीता आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here