मतदान के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, कल खुलेगा भाग्य का पिटारा

0
228

मेरठ: परतापुर कताई मिल में 90 वार्डों समेत मेयर के प्रत्याशियों के भाग्य की सुरक्षा त्रिस्तरीय की गई है। स्ट्रांग रूम के बाहर सिविल पुलिस रहेगी। इसके बाद सशस्त्र पुलिस तैनात रहेगी और तीसरे स्तर पर पीएसी को तैनात किया गया है। 21 पुलिस कर्मियों को 12-12 घंटे की ड्यूटी पर लगाया गया है। गुरुवार को नगर निकाय चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों का परिणाम ईवीएम में बंद हो गया।
गुरुवार को शाम छह बजे तक मतदान कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच संपन्न हुआ। मतदान के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच परतापुर स्थित कताई मिल में भिजवाया गया। जिसमें शाम छह बजे मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों के द्वारा कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया। जिसके बाद वहां पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया।
नगर निगम क्षेत्र में गुरुवार 11 मई को मेयर व पार्षद पद के लिये चुनाव कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति पूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान एडीजी राजीव सभ्भरवाल व डीएम दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम पुलिस महकमे के आलाधिकारी अलर्ट रहे। सुबह सेवेरे जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो अधिकारी फील्ड में सड़कों पर उतर गये और बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here