Friday, January 24, 2025

हापुड़: जनपद में 1:00 बजे तक हुआ 42.10 प्रतिशत मतदान

Must read

आदित्य कुमार, सवांददाता
हापुड़: जिले की तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत की अध्यक्ष सीट के लिए 33 प्रत्याशी आमने-सामने हैं जबकि चारों निकायों के 101 सदस्य के लिए 491 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के लिए जिले के मतदाताओं ने वोट डालने शुरू कर दिए हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थक सुबह से ही घर-घर पहुंचकर एक-एक वोट को सहेज रहे हैं। हालांकि, मतदाताओं में काफी उत्साह है। उधर, मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ। प्रारंभ होते ही कम संख्या में वोटर बूथों पर पहुंचे और एक घंटे बाद सभी बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई। चिलचिलाती धूप में वोटर अपने मत का प्रयोग करने के लिए धूप में घंटों खड़े रहे। दोपहर 01:00 बजे तक हापुड़ में 42 प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके।