Saturday, January 25, 2025

जिलाधिकारी ने किया प्राईमरी कन्या पाठशाला हरिनगर, प्राथमिक विद्यालय लखवाया तथा प्राथमिक विद्यालय पदमपुरा का निरीक्षण

Must read

मेरठ: जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र प्राईमरी कन्या पाठशाला हरिनगर, प्राथमिक विद्यालय लखवाया तथा प्राथमिक विद्यालय पदमपुरा का निरीक्षण किया गया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को मतदान केन्द्रो पर सभी मूलभूत सुविधाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।