आगरा व देहरादून से आई विशेषज्ञों की टीम ने गन्ने की फसल का सर्वेक्षण किया

0
266

बिनौली: भारत सरकार के अधीन केंद्रीय वनस्पति संरक्षण संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के केंद्रीय एकीकृत कीट प्रबंधन केंद्र आगरा व देहरादून से गुरुवार को आई विशेषज्ञों की टीम ने बिनौली गांव के जंगल मे गन्ने की फ़सल का सर्वेक्षण किया।
सर्वेक्षण में आगरा केंद्र से आई वनस्पति संरक्षण अधिकारी अनुराधा शर्मा व देहरादून से आए कृष्ण कुमार तिवारी ने किसानों को पायरिल्ला कीट के रोकथाम की जानकारी दी। इस दौरान कीट के अंडों को नष्ट करना, एपीरिकैनिया परजीवी मित्र कीट की पहचान करना, मित्र कीटों को दूसरे खेतों में छोड़ना तथा केंद्रीय कीट नाशक पंजीकरण समिति द्वारा पंजीकृत कीटनाशकों का प्रयोग करने की सलाह दी।
इस दौरान सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी राजेंद्र कुमार, किरण नेगी, नितिन कुमार, वैज्ञानिक सहायक सिमरन, तकनीकी सहायक श्याम कुमार ने भी किसानों को एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन व्यवस्था की जानकारी दी। इस मौके पर विनय धामा, रामपाल प्रधान, मास्टर नरेंद्र, मनोज धामा, देवेंद्र धामा, सुनील धामा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here