मेरठ। प्रशस्ति आईएएस अकादमी के निदेशक अभिषेक सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सत्र 2023-24 और 2024-25 के बैच में उनके सेंटर से कई विद्यार्थियों ने अलग-अलग परीक्षाओ में सफलता अर्जित की है।
उन्होंने बताया कि छात्रा प्रियंका सिंह का चयन इतिहास विषय से उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। वही छात्र संतोष कुमार का चयन एलआईसी में ऑफिसर रैंक के लिए हुआ, छात्र नवनीत कुमार का चयन इतिहास विषय से टीजीटी के लिए हुआ। उन्होंने बताया कि एक होनहार छात्र अजय सिंह का चयन सीडीएस तथा एफ कैट दोनों की लिखित परीक्षा के लिए हुआ है। छात्र अजय सिंह का सीडीएस में अंतिम रूप से चयन हो चुका है। दो छात्र अल्केश कुमार तथा नरेन्द्र राणा इतिहास विषय से जे आरएफ के लिए चयनित हुए है। इसके अलावा 7 विद्यार्थियों राधिका माथुर, निशी, आकांक्षा, कोमल, ज्योति, प्रतिक्ष, वासु ने इतिहास और भूगोल विषय से नैट और पीएचडी परीक्षा के लिए उत्तीर्ण है। छात्रा राधिका माथुर ने लगातार दूसरी बार नैट परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रशस्ति आईएएस अकादमी के विद्यार्थियों को मिली विभिन्न क्षेत्रों में सफलता
