गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कंकरखेड़ा ने लगाया चाय, बिस्कुट का लंगर

0
48

मेरठ। निरन्तर बढ़ती ठंड को देखते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा ककंरखेड़ा की ओर से आज शिव चौक कंकर खेड़ा पर मजदूरों के अड्डे पर राहगीरों एवं मजदूरों के लिए चाय एवं बिस्किट का लंगर लगाया गया। ठंड में गर्मा- गर्म चाय पीकर मजदूरों ने प्रसन्नता व्यक्त कर पुनीत कार्य की सराहना की। कमेटी के सभी साथी बस एवं वाहन रोककर भी मुसाफिरों को चाय-बिस्किट की सेवा कर रहे थे। सिक्ख समाज द्वारा की जा रही सेवा ने शिव चौक पर आस्था का अजब नजारा बना दिया था।
उक्त अवसर पर उपस्थित राहगीरों को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा ककंरखेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा सेवा सिक्खी का मूल सिद्धांत है।

“नाम जपो, मेहनत करो, बांट कर खाओ यह मार्ग श्री गुरू नानक देव जी ने हमें दिया हैं।”

आज पूरे संसार में जहां पर भी गुरू का सिख रह रहा, वही पर लंगर चल रहे है। क्योंकि गुरू का सिक्ख अपनी मेहनत की कमाई से दसवां हिस्सा निकाल कर धार्मिक सेवाओं के लिए खर्च करता है।
सेवा करने वालों के घरों में गुरू महाराज जी बरकत एवं अपार खुशीयां बख्शते है, मन निर्मल रहता है। आज चाय-बिस्किट का लंगर लगा कर हमें बहुत प्रसन्नता प्राप्त हो रही है।
आज मुख्य रूप से धीरसिंह अजीत सिंह, हरप्रीत सिंह सलूजा, परमिंदर सिह, बलबीर सिंह, टिंका वीर जी, सज्जन सिंह, शम्मी अरोड़ा ने सेवा निभाई।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here