ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बड़ौत:बड़ौत नगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में रविवार को ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन बागपत इकाई की बैठक में पूरी कार्यकारिणी के पहचान पत्र का वितर किया गया।

बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महामन्त्री हरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय संयोजक दयाचंद वर्क, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कलीना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश तोमर, प्रदेश कार्यकारिणी से धर्मपाल गिरी, विश्वबंधु शास्त्री आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारों की समस्याओं को उठाया एवं सभी को एकजुटता का परिचय देने के लिए निर्देशित किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामटेक शर्मा को सभी अतिथियों ने सम्मानित किया, परिचय पत्र प्राप्त करने वाले सभी पत्रकारों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील चौहान व संचालन जिला महामंत्री अनिल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुकेश पंवार, संदीप दहिया, डॉ राजीव गुप्ता, विकास बड़गुर्जर,अनिल शर्मा, अभिमन्यु तोमर,अमित जैन, प्रमोद पवार, सुरेन्द्र मलनिया, विजेंद्र राणा, बिजेंदर,अजमल खान, ओम दत्त शर्मा, अमित जैन, विपुल, विवेक, आकाश, विनीत आदि उपस्थित रहे।