ब्यूरो चीफ,विकास बड़गुर्जर
बिनौली:बिनौली थाना क्षेत्र के गाँव गढ़ीदुल्ला मे महिला पुलिस बीट अधिकारियों व जेब्रा द्वारा महिलाओ को जागरूक कर सरकार की योजनाओं व गुड़ टच बेड़ टच के संबंध मे विस्तरित जानकारी दी गयी।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एम एस गिल के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा, आरक्षी,पिंकी व मनीषा ने मिशन शक्ति दीदी फेज 5 के तहत गाँव गढ़ीदुल्ला में महिलाओं / बालिकाओं को महिला सशक्तिकरन व महिलाओ की सुरक्षा व सम्मान व सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे 1090/1076/1098/181/108/1930 साइबर और 112 आदि के विषय व महिलाओं बालक /बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना,उज्ज्वला योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी वहीं पुलिस टीम द्वारा पेंपलेट बाटे गए।