2 अक्टूबर: राष्ट्रीय पर्व पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

0
133

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बागपत: — 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ।
भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 155 वी जयंती आज बागपत मे धूमधाम से मनाई गई जिसमें जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गांधी जी की चित्र पर अनावरण कर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।
जिलाधिकारी ने महापुरुषों के विचारों और सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सदैव हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि हम सभी को इन महान विभूतियों के आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। महात्मा गांधी का सत्य और अहिंसा का मार्ग तथा शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण, कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख, ने कहां की महात्मा गांधी जी के विचारों से क्या सीखा अपने विचार प्रस्तुत करें और कहां के जीवन में जो भी करने का अवसर पर मिला है उसे सादगी ईमानदारी सत्य निष्ठा के साथ करना चाहिए और सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी से समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित होने की अपील की और महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, कलेक्ट्रेट प्रभारी प्रथम मनीष यादव ,निकेत वर्मा ,वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित सम्मानित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here