Wednesday, January 22, 2025

बिनौली के न्यू ऐरा स्कूल से सड़क सुरक्षा पखवाडे का अधिकारियों ने किया शुभारंभ

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली:बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा के नियमों के बारें में लोगों को जागरूक कर शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम सुभाष सिंह ने दीप प्रवजलित कर किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के मानव संसाधन का नुकसान करती है। सीओ बड़ौत विजय चौधरी कहा सड़कों के नियमों का पालन करने का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है। उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना, मोबाइल का प्रयोग नही करना तथा शराब पीकर गाड़ी नही चलाने को लोगों जागरूक किया साथ ही रेड लाईट होने तथा ड्रिंक कर ड्राइव नही करने की सलाह दी। हिट एंड रन योजना की जानकारी दी। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रोजेक्टर पर लघु फ़िल्म दिखाई। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में घयाल हुए अजय धामा खेकड़ा, सत्यपाल सिंह सिसाना को सम्मानित किया गया। स्कूल के बच्चों ने भी गीत व नाटिका के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के लिए जागरूक किया। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। चेयरमैन यतेश चौधरी प्रधानाचार्य मीनू सिरोही, उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स ने अधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में

एसडीएम बड़ौत अमर चंद वर्मा, सीओ बड़ौत विजय चौधरी, सीओ ट्रैफिक विजय सिंह तोमर, यात्री कर अधिकारी संदीप कुमार, अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता, बीईओ राशिद अनवर सिद्दकी आदि उपस्थित रहे।