ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी के सौजन्य से बिनौली के शिव मंदिर में रामलीला मंचन का विधिवत हवन कर शुभारंभ हुआ। मंगलवार की रात मंचन में नारद मोह की लीला का भव्य मंचन किया गया।
रामलीला मंचन से पहले कमेटी के सदस्यों व कलाकारों ने पंडित सत्यनारायण के निर्देशन में मंत्रोच्चरण के बीच विधिवत पूजन किया। इसके उपरांत प्रधान अंतुरत चौधरी ने रामलीला मंचन का फीता काटकर व नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उपेंद्र प्रधान ने दीप प्रवजलित किया। मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर एम एस गिल ने कहा कि रामलीला मंचन से हमें पारिवारिक संबंधों की जानकारी मिलती है। भाई का भाई से, पिता से, माता से, पत्नी से, मित्र से कैसा संबंध होना चाहिए। यह सब हमें रामलीला मंचन से सीखने को मिलेगा। गणेश वंदना के बाद कलाकारों ने डायरेक्टर प्रवीन गुप्ता उर्फ पप्पन के निर्देशन नारद मोह, विश्व मोहिनी स्वंयवर, नारद मुनि का भगवान विष्णु को श्राप देने का भव्य मंचन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष गुलवीर धामा, मास्टर अमित धामा,विनय धामा, गगन धामा, डॉ. राजीव गोस्वामी, देवेंद्र धामा, श्रीपाल धामा, मनोज धामा, तेजपाल धामा, सुनील धामा, डॉ राहुल देव, मोनू वर्मा, प्रेम भाटिया, महावीर विश्वकर्मा, रमेश विश्कर्मा, बिट्टू पंडित, अमित भाटिया आदि का सहयोग रहा।