ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:बरनावा में पुलिस चौकी के भवन का जनसहयोग सहयोग से जीर्णोद्वार कराया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने वहॉ पहुचकर पुलिस चौकी के जीर्णोद्वार भवन का उदघाट्न किया।
बरनावा में पुलिस चौकी जर्जर हाल में थी। जिसका संभ्रांत व्यक्तियों व जनसहयोग से चौकी में टाइल्स, तीन सेड, रंगाई पुताई, बिजली व्यवस्था सब व्यवस्थाएं ठीक कराकर चौकी का जीर्णोद्वार कराया गया। गुरुवार को एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय व एएसपी एनपी सिंह ने संयुक्त रूप से चौकी के जीर्णोद्वार भवन का फीता काटकर व लोकार्पण कर उदघाट्न किया। उन्होंने चौकी का जीर्णोद्वार करने पर साधुवाद देते हुए कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी काम नहीं हो सकता है। जनता की सेवा के लिए ही हम है। उनके हितों का हमेशा ख्याल रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चौकी पर साफ स्वच्छ रखने को निर्देशित किया। इस अवसर पर सीओ हरीश भदौरिया, इंस्पेक्टर एमपी सिंह, ओमप्रकाश सिरोही,उपनिरीक्षक सुभाष चंद यादव जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी, ग्राम प्रधान फिरोज, मोहर सिंह, नूरहसन, महबूब अल्वी, जरीफ कुरैशी, मास्टर अरुण त्यागी, एहसान उर्फ भुरू, अबरार खान आदि उपस्थित रहे।