Wednesday, January 22, 2025

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को पुलिस ने 28 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक बिनौली एमपी सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक डेरा सच्चा सौदा के सामने कावड़ मार्ग पर वन्य क्षेत्र में अवैध शराब बेच रहा। पुलिस ने दो टीम बनाकर मौके पर पहुची। पुलिस ने शराब तस्कर सादिक पुत्र आरिफ निवासी शेखपुरा को गिरफ्तार कर लिया। उसके उपरांत पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके द्वारा वनी में छुपाई 28 पेटी यूपी मार्का अवैध देशी शराब भी बरामद की। बिनौली पुलिस की शराब तस्कर पर इस बड़ी करवाई से अन्य शराब तस्करों मे खलबली मच गई। सूत्रों के अनुसार शेखपुरा के वन क्षेत्र में यूपी मार्का की शराब छुपा कर रखी गई, ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में इस शराब का उपयोग किया जाना था। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वन क्षेत्र में संदिग्ध लोगों का आवागमन अधिक हो रहा है। क्योकि लोकसभा चुनाव नजदीक है। चुनाव में शराब का बटना एक आम बात हो गई है। वही इंस्पेक्टर एमपी सिंह का कहना है कि शराब तस्करों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है, शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी करवाई की जायेगी।