Wednesday, January 22, 2025

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ ने भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना की।
पंडित अंकित जैन ने कहा कि
भगवान महावीर ने करीब 12 साल तक कड़ी तपस्या कर अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण पाया था। महावीर जयंती पर भगवान महावीर की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने संयम पथ पर चलकर कष्टों को सहकर निज और पर के कल्याण के मार्ग को बताया। हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई।उन्होंने धर्म प्रेम व मानवता में बताया। जियो और जीने दो,अहिंसा परमो धर्म यही उनका नारा था। उन्होंने कर्मो को जीतकर संसार रूपी सागर से छुटकारा पा लिया। इसलिए वह महावीर कहलाए। आयो भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर उनके बताए मार्ग पर चलकर उन्ही जैसा बनने का संकल्प ले।जिससे घर परिवार समाज वह देश में सुख शांति बनी रहे। पूजा में प्रोमद जैन, सुनील जैन, परमहंस जैन, अरविंद जैन, नितिन जैन, विकास जैन, पीयूष जैन, साधना जैन, सुमन जैन, नीलम जैन, संदीप जैन, सन्मति जैन आदि उपस्थित रहे।