ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर गठबंधन प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान के समर्थन में वोट मांगे। उनके रोड़ शो का बरनावा, बिनौली, गढ़ीदुल्ला, सिरसलगढ़ में ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
जयंत चौधरी का रोड़ शो चौगामा क्षेत्र के दाहा से शुरू हुआ। रोड़ शो की गाड़ियों का लंबा काफिला शामिल था। बरनावा में पहुचने पर पूर्व प्रधान जरीफ कुरैशी, डॉ. अनिल आर्य, रवि भारत चिकारा, ब्रजपाल सिंह शास्त्री, एहसान उर्फ भुरू, अनीस कुरैशी, बाबू कुरैशी आदि ग्रामीणों जयंत चौधरी के रोड़ शो का जोरदार स्वागत। विजय शक्ति रथ पर सवार होकर बिनौली पहुचे जयंत चौधरी के साथ काफी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला जुड़ गया। ग्रामीणों ने उनके रथ पर चढ़कर जोशीले नारेबाजी के फूल मालाएं व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बस स्टैंड पर जाम की स्तिथि भी बन गयी। ग्रामीणों चौधरी के साथ जमकर सेल्फी भी ली। और गठबंधन प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सागवान को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने का आवाहन किया। प्रधान पति उपेंद्र धामा, पूर्व प्रधान वेदपाल धामा, अरुण धामा, राजीव धामा, गगन धामा, मास्टर अमित धामा, नरेंद्र पांचाल, सुभाष कश्यप, सुनील धामा, प्रवीण तोमर, फिरोज प्रधान, अरुण जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण ने स्वागत किया। इसके उपरांत गढ़ीदुल्ला, सिरसलगढ़ गांव में भी जयंत चौधरी के विजय शक्ति रथ का ग्रामीणों जोरदार स्वागत किया। विजय शक्ति रथ में जयंत चौधरी के साथ पूर्व मंत्री डॉ. कुलदीप उज्ज्वल, छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, सुभाष गुर्जर,डॉ. अनिल आर्य पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर, सुधीर तोमर, राजू तोमर सिरसली, मास्टर सुरेश राणा, बसंत तोमर आदि रहे।