चौ.चरण सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया सबसे ज्यादा सम्मान

0
146

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर :मेरठ बागपत संसदीय सीट से सत्तारूढ़ दल की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार इंजीनियर रामवीर सिंह ने कहा है कि चौ. चरणसिंह किसानों, मजदूरों और कामगारों के वास्तव में मसीहा थे और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहतर किसी ने नहीं समझा है।  उन्होंने ने कहा कि मोदी जी ने चौधरी साहेब को न केवल भारत रत्न का सम्मान दिया है, बल्कि उनकी सोच को ध्यान में रखकर ही गांव-गांव, घर-घर शौचालयों का निशुल्क निर्माण करवाया है।

       इं. रामवीर सिंह ने छुर गांव में की विशाल जनसभा

शनिवार को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से लगे छुर गांव में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए इं. रामवीर सिह ने कहा कि चौ. साहेब कहा करते थे कि वे जब कार से गांवों की ओर जाते थे तो खेतों में महिलाओं को शौच के लिये जाते देख शर्म आती थी और अफसोस होता था। वे कहा करते थे कि गांवों को विकास की मुख्यधारा में शामिल न होता देख उन्हें दुख होता था। रामवीर सिंह ने कहा कि चौधरी साहब की इस संवेदना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा है और इसीलिये हर गांव के हर घर में शौचालय और पक्की सड़कों का निशुल्क निर्माण करने की योजना लागू की। श्री सिंह ने कहा कि चौधरी साहेब और मोदी जी, दोनों ने गरीब परिवार में जन्म लिया और दोनों ने गरीबों के दुख-दर्द को करीब से समझा है।
इं. रामवीर सिंह ने कहा कि मैं खुद को नेता कहलाना पसंद नहीं करता। मेरे में नेता वाला कोई गुण नहीं है। मैं राजनीति में सेवाभाव को लेकर आया हूं और सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रभावित होकर पिछले डेढ़ महीने से विकसित बागपत यात्रा निकाल रहा हूं। पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह को भारत रत्न सम्मान देकर मोदी जी ने देश भर के ग्रामीणों का दिल जीता है। उन्होंने सवाल उठाया कि चौधरी साहेब का सम्मान सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस ने क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि छुर गांव की जनसभा मैंने मोदी जी को समर्पित आभार सभा के तौर पर आयोजित की है। इस दौरान ग्रामीणों ने चौ. चरणसिंह और मोदी जी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। रामवीर सिंह ने कहा कि मोदी जी ने चौधरी साहेब को भारत रत्न देकर ग्रामीणों और किसानों का सम्मान किया है। अब हमारा दायित्व है कि हम मोदी जी को सम्मान दें और उनके हाथ मजबूत करें।
चौ. कृष्णपाल सिंह की आयोजित जनसभा की अध्यक्षता चौ. जगत सिंह ने की, जबकि संचालन राजगुरू तोमर ने किया। सभा को विक्रमसिंह बालियान, प्रवीण तेवतिया, संजय तालियान, ओमवीर सिंह, सतीश चेयरमैन, बाबू मास्टर, प्रधान सेंसरपाल, राजेश तोमर, जयपाल सिंह, नरपाल सिंह, पवन सिंह, शशांक तालियान आदि ने भी सम्बोधित किया। इं. रामवीर सिंह का स्वागत करने वालों में सतीश गिरी, याद गिरी, मांगेराम, नरेशपाल, अनिल कुमार, जयपाल सिंह, विकास गिरी, सुनील कुमार, सैन्दरपाल प्रधान, यशपाल सिंह, वेदपाल, सतीश प्रजापति, संजीव कुमार, विरेश छुर, जितेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र मलिक, हरेन्द्र सिंह, राजेश सेहरावत, हरिप्रकाश, जितेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अजय मलिक, डॉ. साबिर, सोहनवीर, माधव मुकंद, ऋषिपाल, रणधीर सिंह, नितिन कुमार, विशन प्रधान, सुनील त्यागी, डॉ. आदेश त्यागी, योगेन्द्र कश्यप, वीरेन्द्र सिंह, भगवत कश्यप, नितिन कुमार, नरेश कश्यप, शेखर प्रजापति, नरेश सिंह, सतबीर सिंह, प्रवीण कुमार, महावीर सिंह, विजयपाल, रणवीर सिंह, एसपी सिंह, राजवीर सिंह, अजय तालियान, अरविंद सिंह, अमित सिंह, मानसिंह आदि शामिल थे। इससे पहले बागपत रोड पर शाहिल ठाकुर, धमेन्द्र सिंह, राजकुमार, रोहित शर्मा, विपिन गोयल, अरमान, अखिलेश, विशाल ठाकुर, धीरज शर्मा, आलोक सिंह, सुरेन्द्र कुमार, मो. शहजाद, अनीस अहमद और राज आलम ने अपने साथियों के साथ इं. रामवीर सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत किया और रामवीर सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाए

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here