ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर
बागपत:भाजपा से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदार चौधरी रामवीर सिंह ने रविवार को मोजीजाबाद नांगल भगवानपुर मे पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने शिव गोरखनाथ मंदिर के दर्शन कर महंत श्री अर्जुन नाथ जी से आशीर्वाद लिया। मंदिर हाल में ग्रामीणों के साथ मीटिंग की मीटिंग में मौजूद ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह, कपिल पंवार अकुर राणा जितेंद्र राणा बिक्रम सिंह बालियान, धर्मेंद्र प्रधान, प्रवीण तोमर, विपुल तोमर, प्रवीण तेवतिया राजगुरु तोमर विपुल तोमर आदि मौजूद रहे। उधार फतेहपुर चक्र व लूम गांव में जनसंपर्क कर लोगो से मुलक्त कर बागपत क्षेत्र के विकास का वायदा किया उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों का साथ मिला तो क्षेत्र का चुमुखी विकास करूंगा।
कहा कि क्षेत्रवासियों का भरोसा व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद रहा तो वह संसदीय क्षेत्र में विकास के असली मायने सिद्ध करके दिखाएंगे। उन्होने कहा मेरी प्राथमिकता बागपत क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना हैं ।ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर भारी समर्थन का वायदा किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने चौ. रामबीर सिंह का फूलमालाओं से उनका स्वागत कर अपना पूरा समर्थन दिया।इस दौरान अशोक चौहान रविंद्र सिंह, सुखबीर सिंह महक सिंह विशाल चौहान, नरेंद्र चौहान,धर्मेंद्र प्रधान, प्रवीण तोमर, विपुल तोमर, प्रवीण तेवतिया विपुल तोमर सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।