दोघट व छपरौली नगर पंचायत मे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँची

0
136

ब्यूरो चीफ, विकास बडग़ुर्जर

बागपत : दोघट व छपरौली नगर पंचायत में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुची। जहाँ पर एलईडी वैन द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की बडी स्क्रीन पर जानकारी दी गई।
योजनाओं मे पशुपालन विभाग‚ स्वास्थ्य विभाग‚ नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बागपत आदि द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित व्यक्तियो द्वारा ʺहमारा संकल्प विकसित भारत‘‘ की शपथ ली गई। इस अवसर पर मनीष चौधरी अधिशासी अधिकारी‚ कपिल देव क्षेत्रीय मण्डल अध्यक्ष भाजपा‚ विनोद कुमार वरिष्ठ लिपिक‚ स्वास्थ्य विभाग से प्रमोद कुमार निगम‚ पशुपालन विभाग से जितेन्द्र राठी व अंकित राणा‚डूडा विभाग से दीपक वर्मा व रिंकू कुमार एवं दीपक सोलंकी‚ अमित राठी‚ अरविन्द पंवार‚ कपिल शर्मा‚ सोहित पंवार‚ रोहित पंवार आदि निकाय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उधर नगर पंचायत छपरौली के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे नगर विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डूडा विभाग द्वारा वर्तमान मे चल रही योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गयी। इस मौके पर विधानसभा छपरौली सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा व दीपक शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार की लाभान्वित योजनाएं संचालित की हुई है। जिसका समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़कर लाभ पहुंचाना है। छपरौली चैयरमैन धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि हमें सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति की वोट नहीं बनी वह बीएलओ से मिलकर अपनी वोट जरूर बनवाएं। इस मौके पर, तहजूब, विशाल कुमार, रविंद्र कुमार अनीता खोखर, डा.मनीष वर्मा, डा0 राजकमल, गौरव जैन, सचिन मलिक विक्रांत, श्वेता, आशु मलिक, दीपक शर्मा, रवि कुमार, अमित खोखर, सभासद रामकुमार, सभासद संजय रावत, स्नेहा रूपलता, मुनेश देवी, रितु देवी, नरेश, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here