इंजीनियर रामबीर ने लोगों की भावनाओं का सम्मान कर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई

0
136

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बिनौली: सिरसली गांव के प्राथमिक विद्यालय में रविवार को सिरसली विकास मॉडल तैयार करने वाले इंजीनियर चौधरी रामबीर सिंह के सम्मान अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने रामबीर सिंह को पगड़ी पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया।

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि चौधरी रामबीर सिंह ने मातृ भूमि योजना के अंतर्गत करोड़ो रुपेय की धनराशि देकर सिरसली गांव को विकास के मॉडल का नाम देकर सराहनीय कार्य किया है। समारोह में उपस्थित क्षेत्र के लोगों ने रामबीर सिंह को राजनीति में आकर बागपत लोकसभा सीट से एक जुट होकर चुनाव लड़ाने की मांग उठाई। क्षेत्र के लोगों की मांग पर रामबीर सिंह ने कहा कि उनका राजनीति में आने दिलचस्पी नही है लेकिन क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते है। उन्होंने भाजपा पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा की भाजपा पार्टी में चमत्कार होते रहते है। यदि बीजेपी ने उन्हें मौका दिया तो वह जनपद बापगत लोकसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराएंगे। उन्होंने कहा जनपद दिल्ली के नजदीक होने के बाद भी विकास के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। जनपद में बेहतर स्वास्थ्य,चिकित्सा,शिक्षा, खेलकूद व बेरोजगारी दूर करना आदि विभिन्न कार्य कराना उनकी प्रथम प्रार्थमिकता रहेगी। समारोह से पूर्व लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों की थाप पर फूल मालाएं पहनाकर आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर समारोह में आये अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्षता आचार्य रामफल आर्य व संचालन मास्टर राजगुरु तोमर ने किया। समारोह में पूर्व एसआई ओमबीर तोमर, योगेंद्र राणा, संजू प्रधान, वेदपाल धामा, बिल्लू, योगेंद्र, रितेश शर्मा, मनीष, ललित, पंडित भगत सिंह, विवेक मलिक, राहुल तोमर, मास्टर राजेन्द्र सिंह, सतबीर फौजी, प्रवीण तोमर, धर्मपाल फौजी, रविन्द्र तोमर ग्राम प्रधानों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here