Wednesday, January 22, 2025

पीसीआई जन कल्याण समिति की बैठक में आशाओं को दिए निर्देश

Must read

जानसठ। हाई रिस्क प्रायोरिटी सब सेंटर किथोड़ा, राजपुर तिलोरा मे सर्किल की आशाओं की एक मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को पीसीआई जनकल्याण समिति मुजफ्फरनगर के सौजन्य से किया गया। जिसमें बीपीएम शाह फैसल, बीसीपीएम इजहार अली एवं एमएम पूजा अनुराधा एवं ज्योति उपस्थिति रही। बैठक मे आशाओं का बीएमसी द्वारा स्वागत किया गया और एक दूसरे का परिचय करवाया गया जिसमें एमएम द्वारा सहयोग किया गया। समूह बैठक को कैसे प्रभावी बनाए, टूल्स बताकर समझाया गया। बीसीपीएम इजहार अली एवं बीपीएम शाह फैसल द्वारा ए-कवच पर सभी आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया। आशाओ को निर्देशित किया गया कि जो कैग समूह क्षेत्र में बने हैं उनकी मीटिंग बराबर करते रहें। टीकाकरण में उनका सहयोग लेते रहे।