ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। नव नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आते ही सोमवार देर शाम पुलिसकर्मियों के साथ कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देर शाम पुलिस की पैदल गस्त से असामाजिक तत्वों पर निगरानी बनी रहती है।
सोमवार की देर शाम एएसपी संजय कुमार ने क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह व पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों या व्यक्तियों से पूछताछ करे, जरूरत हो तो उनकी तलाशी भी ली जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा संदिग्धों को टोकने से उनके अंदर पुलिस का भय बना रहेगा। इस दौरान इंस्पेक्टर राकेश शर्मा वरिष्ट उपनिरीक्षक धर्म सिंह, उप निरीक्षक नुकुल राठी, कैलाश आदि अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।