जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

0
149

सवांददाता, अजय खत्री
जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया नगर में चल रहे विकास कार्य के बारे में सदन को अवगत कराया गया तथा सदस्यों से वार्ड वार विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए जिन पर चर्चा की गई, चर्चा के उपरांत प्रस्ताव को स्वीकृत कर कार्य योजना बनाकर शासन को अति शीघ्र प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया, सभासद मोहम्मद अहसान नें वार्ड नंबर 13 में दशकों से विकास की बाट जौह रही कॉलोनी में सड़क बनवानें और पेयजल लाइन बिछवाये जानें पथ प्रकाश व्यवस्था, आदि के प्रस्ताव रखे गये।
सभासद सुशील कुमार रुबीना कुरैशी, जोनी, विकास गुप्ता, मोहम्मद अहसान, आदि नें नवनिर्वाचित बोर्ड के अध्यक्ष एवं सभासदों के आवासों पर नाम पट्टीका बोर्ड लगवाने, पुराने बोर्ड हटवाने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं आय के स्रोत बढ़ाने और सफाई कर्मचारीयों का पीएफ भुगतान पर सहमति बनाई गई, इसके अतिरिक्त बैठक में सरकारी अस्पताल के पास स्थित नाले की पटरी का निर्माण व सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण नगर में विभिन्न स्थानों पर पेयजल पाइप लाइन हैंडपंप रिबोर एवं नगर के मुख्य तीन प्रवेश द्वार बनवानें की बाबत समस्त सभासदों ने प्रस्ताव रखें, जिनको सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन डा.आबिद हुसैन, अधिशासी अधिकारी कमलाकांत राजवंशी, सभासदगण मोहम्मद अहसान, सुशील कुमार, सतपाल सिंह, राजन, विकास गुप्ता, रुबीना कुरैशी पत्नि अब्दुल्ला कुरैशी, मंसूर आलम, आशुतोष कंसल, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here