बागपत। ट्यौढी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार को अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्लोबल यूथ बायोडायवर्सिटी नेटवर्क-जीवाईबीएन की सदस्यता मिली है। वर्तमान में अमन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य में स्नातक कर रहे है और शिक्षा, पर्यावरण, युवा सशक्तिकरण आदि मुद्दों पर कार्य कर रहे है। अमन ने कहा कि जीवाईबीएन के सदस्य के रूप में वह मिशन लाइफ यानी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को वैश्विक समुदाय के बीच बढ़ावा देंगे। अमन ने मिशन लाइफ आधारित पुस्तक चूज लाइफ लिखी है और इग्नू भोपाल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर वक्तव्य दे चुके है। पर्यावरण के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए इको चैंपियंस अवार्ड भी पा चुके है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved