ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
रमाला: बरवाला गांव में शूटिंग वालीवाल प्रतियोगिता हुई, जिसमें 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। बड़ौत का विनीत क्लब विजेता बना। प्रतियोगिता का शुभारंभ रालोद वरिष्ठ नेता डा.अनिल आर्य ने फीता काटकर किया। उन्होंने जयंत चौधरी के संदेश की युवाओं से अपील की कि वह नशा और आपराधिक मामलों से दूर रहकर खेलों में रुचि लें। उन्होंने गांव के जिम्मेदारों से आह्वान किया कि वे गांव में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए आगे आए।
उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी अपनी सांसद निधि को खेलों के लिए समर्पित किया हुआ है। खेल सिर्फ खेल नहीं होते इनसे अनेक संसाधन भी खड़े होते हैं। प्रतियोगिता में 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले सेमीफाइनल में आरसी क्लब दिल्ली व विनीत क्लब बड़ौत के बीच हुआ जिसमे विनीत क्लब बड़ौत जीता। दूसरे सेमीफाइनल में फुगाना की टीम ने दाहा क्लब की टीम को हराया। फाइनल फुगाना व विनीत क्लब बड़ौत की टीमों के बीच हुआ। जिसमें विनीत क्लब बड़ौत की टीम विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को डा.अनिल आर्य ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर गजेंद्र मुखिया, धीरज तोमर, उज्जवल तोमर, नरेश तोमर आदि का सहयोग रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved